अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमे अंतरिक्ष की सुंदरता अद्वितीय प्रतीत हो रही है। तस्वीर में अंतरिक्ष को चमकदार सर्पिल सीढ़ी की तरह महसूस किया जा सकता है।
नासा यानी यूएस नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने ट्विटर पर गैलेक्सी M51 की एक शानदार तस्वीर शेयर की है। जिसे व्हर्लपूल गैलेक्सी भी कहते हैं।
तस्वीर के कैप्शन में नासा ने लिखा- “हम गोल-गोल चक्कर लगते हैं… व्हर्लपूल गैलेक्सी की घुमावदार भुजाओं, गुलाबी तारा बनाने वाले हिस्से और स्टार समूहों के शानदार नीले तारों से खुद को दूर जाने दें।”
नासा द्वारा कैप्चर किये गए अंतरिख के इस खूबसूरत नज़ारे को भरपूर सराहना मिल रही है। नासा के इस ट्वीट पर लाइक और रीट्वीट का सिलसिला जारी है।