नेटफ्लिक्स का ‘द ग्रे मैन’ की सफलता के बाद सीक्वल बनाने का ऐलान

0
116

न्यूयॉर्क: दुनिया के प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘द ग्रे मैन’ के सीक्वल की घोषणा की है।

ADVT

विदेशी लेखक मार्क ग्रीन के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘द ग्रे मैन’ इसी महीने 22 जुलाई को रिलीज हुई थी, जो फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही। फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही इसकी अगली कड़ी बनाने की भी घोषणा कर दी गई है।

फिल्म में कनाडाई अभिनेता रयान गोसलिंग ने सीआईए एजेंट की भूमिका निभाई है, जबकि बॉलीवुड अभिनेता धनुष ने भी फिल्म में अपने अभिनय कौशल को दिखाया है। फिल्म के सीक्वल में रयान गोसलिंग को लेने का फैसला किया गया है।

बताते चलें कि द ग्रे मैन को मशहूर कॉमिक फिल्मों ‘एवेंजर्स’ के निर्देशकों द्वारा विकसित किया गया है। फिल्म की अगली कड़ी कबतक रिलीज होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here