पहली से पांच जून के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेनें…

0
65

जून के पहले सप्ताह में सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस रुट पर विभाग द्वारा पुलों की मरम्मत का कार्य हो रहा है। ऐसे में विभाग ने इस रूट की कई सवारी गाड़ियों का संचालन पांच जून तक के लिए निरस्त कर दिया है।

ADVT

मुरादाबाद सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर बुंदकी नगीना स्टेशन के समीप रेलवे के कुछ पुलों की पुराने होने के कारण मरम्मत होनी है। मिली जानकारी के मुताबिक़ विभाग को पुल संख्या 1202, 1211, 1216 व 1219 की मरम्मत करनी है। मरम्मत के काम को देखते हुए विभाग ने इस रूट पर एक से पांच जून तक के लिए मेगा ब्लॉक लिया है।

मुरादाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद, देहरादून के बीच चलने वाली दस सवारी गाड़ियों का संचालन इस बीच रद किया गया है।

प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन का संचालन एक, दो, पांच व छह जून को नहीं होगा। वापसी में 14230 योगनगरी से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून को नहीं चलेगी। देहरादून, काठगोदाम, देहरादून के बीच 12091 व 12092 एक्सप्रेस 1 व 5 जून को नहीं चलेगी। प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 व 6 जून को निरस्त रहेगा।

वापसी में सहारनपुर से प्रयागराज 14512 का संचालन भी पहली व 5 जून को नहीं होगा। चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन 2 व 6 जून को बंद रहेंगी। वापसी में हरिद्वार, चंदौसी 04360 डाउन भी 1 व 5 जून को नहीं चलेगी। मुरादाबाद, सहारनपुर मुरादाबाद के बीच 04301 चव 04302 ट्रेन का संचालन पहली व पांच जून को नहीं होगा।

मरम्मत के लिए रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी की सुचना यात्रियों को उचित माध्यम से दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here