उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गुरुवार को यमुना नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई. रिपोर्ट लिखे जाने तक 22 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 12 लोगों को बचाया गया है जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. अभी भी दो दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं. बताया जा रहा है कि नाव में 40 से ज्यादा लोग सवार थे.
हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के काठा का है. नाव में सवार होकर 40 से ज्यादा मजदूर बागपत से हरियाणा मजदूरी करने जा रहे थे. नाव की क्षमता 10-15 की ही थी, लेकिन ज्यादा यात्रियों के सवार होने की वजह से बीच नदी में नाव पलट गई.
फिलहाल ग्रामीण अपने स्तर पर ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. एनडीआरएफ की टीम भी मेरठ से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. हालांकि अभी डीएम और कोई भी जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा है.
यही नहीं एम्बुलेंस की संख्या भी काफी कम है. दो एम्बुलेंस ही मौके पर मौजूद है, जिनके माध्यम से लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नाव का कोई लाइसेंस नहीं था. ग्रामीण खुद ही इस नाव का संचालन कर रहे थे.
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.