म्यांमार में पीएम मोदी ने आंग सान सू के साथ उठाया रोहिंग्या रिफ्यूजियों का मुद्दा

0
257

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार की सुप्रीम लीडर आंग सान सू की के साथ रोहिंग्या मुसलमानों का मु्द्दा उठाया और उम्मीद जताई कि म्यांमार की सरकार इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालेगी। म्यांमार की नेता आंग सान सू की के साथ साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि हम म्यांमार के राखिन प्रांत में चल रही जातीय हिंसा को लेकर म्यांमार सरकार की चिंता से इत्तफाक जताते हैं और उम्मीद करते हैं इस मामले में सभी पक्ष मिलकर एक हल निकालेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि राखिन प्रांत में हिंसा के मुद्दे पर भारत म्यांमार के साथ खड़ा है जिसमें ढेर सारे लोगों की जानें गईं। पीएम मोदी ने कहा कि सभी पक्ष म्यांमार की एकता और क्षेत्रीय अखंडता को संरक्षित करने की दिशा में काम करें। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने भारत आने के इच्छुक म्यांमार के सभी नागरिकों को फ्री वीजा देने का फैसला किया है। इसके अलावा भारत ने अपने यहां बंद म्यांमार के 40 कैदियों को भी छोड़ने की घोषणा की है।

ADVT

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here