राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। लक्ष्य सेन ने वर्तमान विश्व चैम्पियन लो कीन यू को शिकस्त दी जिसके नतीजे में भारत ने सिंगापुर से 3-0 से ये मैच जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश पा लिया।
चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहले मैच में योंग केइ टैरी ही और एंडू जुन कियान वेक की जोड़ी को 21-11, 21-12 से परास्त करते हुए अपना आगे का रास्ता साफ़ किया और भारत को बढ़त दिलाई।
इसके बाद पीवी सिंधू ने जिया मिन यिओ को 21-11, 21-12 से शिकस्त दी। लो और कीन के बीच तीसरे मुकाबले पर सभी की नजरें थी। विश्व रैंकिंग में सेन 10वें और कीन नौवें स्थान पर हैं। सेन ने यह मुकाबला 21-18, 21-15 से जीता।
इस जीत के बाद अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छा मुकाबला था। मुझे पता था कि कैसे खेलना है और मेरी रणनीति सही रही। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत फिर फाइनल में है।