लंदन ट्रेन ब्लास्ट: हमले का दूसरा सस्पेक्ट अरेस्ट

0
194

टेन की राजधानी लंदन में अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन में हुए विस्फोट के मामले में एक और सस्पेक्ट को अरेस्ट किया गया है। इस ब्लास्ट में 30 लोग घायल हुए थे। इससे पहले इस मामले में शनिवार को 18 साल के एक संदिग्ध को पहले ही अरेस्ट किया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी।

ADVT

पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि ब्रिटेन में हाई लेवल अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने शनिवार देर रात एक 21 साल के इस संदिग्ध को वेस्ट लंदन के उपनगर हाउनस्लो से अरेस्ट किया गया है। इससे पहले इस सिलसिले में 18 साल एक युवक को अरेस्ट किया गया था। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

पीएम थेरेसा में ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि ब्रिटेन में सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है और आगामी दिनों में ब्रिटेन की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस और सैन्यबल दिखाई देंगे। उन्होंने कहा, “एक निश्चित अवधि के लिए पुलिस की जगह पर सैन्यकर्मियों को चुनिंदा जगहों पर तैनात किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here