वाराणसी में अस्सी घाट से राज घाट के बीच क्रूज बोट संचालन से बना श्रद्घालुओं एवं पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र -जयवीर सिंह

0
59

लखनऊ: 22 जून, 2022

ADVT

मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग देशी-विदेशी सैलानियों एवं श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की प्रासाद स्कीम के अन्तर्गत वाराणसी के अस्सी घाट से राज घाट के बीच क्रूज बोट के संचालन के लिए 1071.65 लाख रूपये की योजना स्वीकृत करके मौजूदा समय में क्रूज बोट का संचालन किया जा रहा है।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने दी उन्होने बताया कि कल योग दिवस के अवसर पर उन्होने क्रूज बोट के संबंध में जानकारी प्राप्त करके इसके संचालन को और व्यवस्थित एवं भव्य रूप से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह क्रूज बोट आगन्तुकों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा स्थानीय लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। क्रूज बोट के संचालन से रोजगार के नये अवसर सृजित हुए है। इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि क्रूज बोट का प्रात: कालीन एवं सांय कालीन टूअर संचालित किये जा रहे है। जिसकी बुकिंग अलकनन्दा की वेबसाइट www.alanknandacruise.com के माध्यम से आनलॉइन एवं सीधे टिकट कॉउन्टर से भी प्राप्त किया जा सकता है। इस क्रूज के संचालन से गंगा घाट पर आगन्तुकों एवं दर्शकों की चहल-पहल बढ़ गयी है और वाराणसी नगरी की भव्यता एवं दिव्यता में भी बढ़ोत्तरी हो गयी है।
सम्पर्क सूत्र: केवल
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग-उ0प्र0

पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह कल मण्डलीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत
जौनपुर में विकास कार्यों की समीक्षा एवं स्थलीय भ्रमण करेंगे

लखनऊ: 22 जून, 2022
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह कल गुरूवार को जनपद जौनपुर में मंत्री समूह द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत कल निरीक्षण भवन जौनपुर में संगठन के प्राधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके पश्चात् जन प्रतिनिधियों को वर्तमान एवं पूर्व के साथ विचार मंथन करेंगे। इसमें सांसद विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगे।
इसके पश्चात् दोपहर में जिला कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में मा0 मंत्री जी का जनता से भेंट एवं उनकी समस्याओं की सुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा जिला स्तरीय समस्त अधिकारियो के साथ जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था, कल्याणकारी योजनाओं, आयुषमान कार्ड, जल जीवन मिशन, नमामि गंगे परियोजना, उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद, स्वच्छ भारत मिशन आदि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा पर्यटन मंत्री मा0 प्रधानमंत्री/मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना, वृक्षारोपण, स्कूल चलो अभियान, जिला व तहसील मुख्यालयों को 04 व 02 लेन से सड़को से जोड़ने की योजना, आकांक्षात्मक जनमत/विकास खण्डों की कार्ययोजना, बिजली आपूर्ति, राजस्व संग्रह, जनशिकायतों का निस्तारण, यातायात प्रबन्धन एवं मण्डलीय भ्रमण के समस्त ऐजेण्डा बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात 03 बजे औचक निरीक्षण व स्थलीय भ्रमण पर निकलेंगे।
श्री जयवीर सिंह मण्डलीय भ्रमण के एजेण्डा बिन्दुओं के अनुसार गौ आश्रय स्थल, जलजीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना, गेहूँ क्रय केन्द्र, निर्माणाधीन विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास आदि का अवलोकन करेंगे। शाम 05:30 बजे मलिन बस्ती में चौपाल के आयोजन मे भाग लेंगे और भोज में शामिल होंगे। शाम 07 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर वापस होंगे एवं देर शाम तक लखनऊ वापस लौटेंगे।
सम्पर्क सूत्र: केवल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here