विश्व का पहला बिटकॉइन शहर बना अमेरिका का एल सल्वाडोर

0
96

अमेरिका का एल सल्वाडोर विश्व का पहला बिटकॉइन शहर बनने की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुका है। अब इस शरह के लोगों को कोई इनकम, प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देना होगा ही यहां CO2 उत्सर्जन भी जीरो होगा।

ADVT

भारत में भारतीय क्रिप्टोकरेंसी या बिटकॉइन बाजार के बारे में जानकारों का क़यास कि 2030 तक 241 मिलियन डॉलर और दुनिया भर में 2026 तक 2.3 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

आईटी उद्योग के शीर्ष निकाय नैसकॉम की एक रिपोर्ट के के मुताबिक़ भारत में क्रिप्टोटेक क्षेत्र में 1.5 करोड़ खुदरा निवेशक निवेश कर रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिटकॉइन में निवेश को लेकर लोगों को आगाह भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here