सीआइबी (सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्‍यूरो) ने अपने देश में हनीप्रीत के होने की खबरों को खारिज कर दिया

0
168

पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा थी कि जेल में बंद डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत वेष बदलकर नेपाल भाग गई है। मगर यहां की सीआइबी (सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्‍यूरो) ने अपने देश में हनीप्रीत के होने की खबरों को खारिज कर दिया है।

ADVT

नेपाल पुलिस के सीबीआइ निदेशक पुष्‍कर कर्की ने कहा कि अब तक हमने इस बात की पुष्टि की है कि वह नेपाल में नहीं है और हमारे पास कोई और जानकारी नहीं है।

बकौल पुष्‍कर, कुछ लोगों ने कहा कि उन्‍होंने बिराटनगर में उसे देखा गया था, कुछ ने कहा कि नेपाल के पश्चिम हिस्‍से में तो कुछ अन्‍य ने कहा कि वह काठमांडू में भी देखी गई थी। हमने नेपाल पुलिस से इस जानकारी की पुष्टि की और तलाशी के बाद हमने बताया कि जानकारी गलत थी। पुष्‍कर ने आगे यह भी कहा कि भविष्‍य में अगर कोई ठोस जानकारी मिलती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने दुष्‍कर्म मामले में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा कराए जाने को लेकर 18 सितंबर को 43 लोगों की एक ‘वांटेड लिस्‍ट’ जारी की थी। इसमें टॉप पर हनीप्रीत का नाम था। राम रहीम को रोहतक जेल भेजे जाने के बाद से वह लापता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here