हुंडई ने लांच की नेक्स्ट जेन वेरना

0
246

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित पांचवी पीढ़ी की नेक्स्ट जेन वेरना कार लाँच करने की घोषणा की, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 12,61,900 रुपये तक है। कंपनी के अनुसार ग्राहक पांचवी पीढ़ी की वेरना का बहुत दिन से प्रतीक्ष कर रहे थे। इसकी डिजाइन के साथ ही बाहरी और आंतरिक साज-सज्जा में भी बहुत बदलाव किया गया है।

ADVT

इसके साथ ही इसमें अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ आराम और युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए इस कार को डिजाइन किया गया है। कंपनी अब तक दुनिया के 66 देशों में 88 लाख वेरना बेच चुकी है। भारत में पौने चार से लाख से अधिक वेरना सड़कों पर है।

उन्होंने कहा कि नई कार में ह्युमन टेक्नालॉजी कनेक्ट के साथ स्मार्ट कनेक्ट का उपयोग किया गया है जो ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन से इस कार की न/न सिर्फ निगरानी बल्कि कार के बारे में हर तरह की जानकारी हासिल करने में मददगार है।

श्री कू ने बताया कि इस कार को पेट्रोल और डीजल संस्करणों में लांच किया गया है। इसमें 1.6 लीटर डुअल वीटी वीटी पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर यूटू कॉमन रेल टेक्नालॉजी वीजीटी डीजल इंजन है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) 17.70 किलोमीटर प्रति लीटर तथा 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन (एटी) 15.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here